
बिहार के शिक्षकों के लिए एक वेब पोर्टल teachersofbihar.org बनाया गया है. इस पोर्टल के जरिए यह जानने में सुविधा होगी कि कौन सा शिक्षक किस जगह प्रतिनियुक्त है. साथ ही शिक्षकों की पूरी डिटेल भी पोर्टल पर होगी. इसके अलावे एक ई-मैगजीन की भी शुरूआत की गई है. पटना में रविवार को इस पोर्टल और ई-मैगजीन का लोकार्पण बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसईआरटी के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, यूनीसेफ में कार्यरत शिक्षा विशेषज्ञ प्रमिला मनोहरण आदि मौजूद थे. लोकार्पण के बाद यह आशा जताई गयी कि पोर्टल के माध्यम से ना सिर्फ शिक्षक बल्कि आम लोगों को भी काफी सहायता मिलेगी. (पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2FGY5xE
Comments
Post a Comment