
बिहार के मोतिहारी ज़िले से 21वीं सदी में साहूकारी और सूदखोरी की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसमें एक महिला ने 70 हज़ार के कर्ज़ के एवज़ सवा 5 लाख रुपये से ज़्यादा की रकम अदा की लेकिन उसका कर्ज़ नहीं उतरा. उल्टे उस महिला को इस कर्ज़ के चक्कर में दबंगों ने बुरी तरह प्रताड़ित भी किया और वह पीड़िता फिलहाल घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित परिवार का कहना है कि दो साल पहले उसने बेटी की शादी के लिए कर्ज़ लिया था. पूरी कहानी विस्तार से देखें तफ्तीश में.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2DNU2Op
Comments
Post a Comment