
चौ. चरण सिंह विवि अैर उससे जुड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। इसके बावजूद कम छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वह शुक्रवार से संबंधित कॉलेजों में आफर लेटर जमा करके सीट के सापेक्ष प्रवेश करा सकेंगे। विवि ने यूजी और पीजी कोर्स में सीट रिक्त देखकर तीसरी बार रजिस्ट्रेशन खोला था। जब एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने वाली थी। उस समय स्नातक कक्षाओं में 33 फीसद सीट भी बढ़ाई गई है। 29 और 30 अगस्त को अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन खोला गया था। इसमें रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्रों के आफर लेटर भी निकलें हैं, वह सीट देखकर संबंधित कॉलेजों में प्रवेश करा सकेंगे।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:meerut-city https://ift.tt/2MIMNNv
Comments
Post a Comment