
दैनिक जागरण के विशेष सफाई अभियान से गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने स्थित मोहल्ला पूर्वा फैय्याज अली के हालात बदल गये। नाले की सफाई होते ही लबालब भरी नालियों का पानी एक फीट तक नीचे पहुंच गया। कूड़े के ढेर गायब हो गये तथा चूना डलते ही गलियां और पूरा मोहल्ला चमक गया। महापौर और अपर नगर आयुक्त ने गली गली में घूमकर लोगों की समस्याओं के समाधान का वादा किया।
from Jagran Hindi News - uttar-pradesh:meerut-city https://ift.tt/2N43m5L
Comments
Post a Comment