पाक: सरकार बनने में लग सकते हैं 20 दिन, इमरान को प्रधानमंत्री बनने के लिए 11 सांसदों की जरूरत

पाकिस्तान के आम चुनाव में 116 सीटें जीतकर तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इसके बावजूद पार्टी के मुखिया इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने के लिए करीब 20 दिन इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इसके लिए उन्हें सदन में एक ‘समर्थन टेस्ट’ देना होगा। पाकिस्तान में नियम है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुने व्यक्ति को 342 सदस्यों में से 172 का समर्थन हासिल करना पड़ता है। फिलहाल, पार्टी ने 161 सांसदों के समर्थन का दावा किया है। इनमें पीटीआई के 116, महिला रिजर्व सीट के 26, सहयोगी पार्टी मुताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के 15 और चार अल्पसंख्यक सांसद शामिल हैं। अगर इमरान बहुमत साबित नहीं कर पाए, तो उनकी दावेदारी रद्द हो जाएगी, तब पार्टी दूसरे नेता के नाम का प्रस्ताव रखेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NTsFnZ

Comments

Popular posts from this blog

अगले 3 महीनों में 3100 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, मार्क्स बेसिस पर होगा चयन