
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को कांग्रेस द्वारा महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण देने और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर इस प्रस्ताव को खारिज करने के बाद राज्य में बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के तरफ से बिहार कांग्रेस के नेताओं को तरजीह ना देने के बयान के लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीति एसी से शुरू की है. जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी को राजनीति के संघर्ष का कुछ पता नहीं. उनके पिता तो छात्र जीवन से संघर्ष की राजनीति करते रहे हैं लेकिन तेजस्वी राजनीति के पप्पू हैं. वो अपने कम उम्र के साथ अक्ल भी कम रखते हैं. आखिर उन्होने साबित कर दिया कि वो नौवीं पास हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने उन्हें करारा जबाब दिया है कि वो लालू यादव के अलावा किसी से भी बात नहीं करते हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2tMVGcv
Comments
Post a Comment