तेज प्रताप यादव ‘रुद्रा’ द अवतार के लिए जिम में बहा रहे हैं पसीना

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति की दुनिया से निकलकर अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वे जल्द ही ‘रुद्रा द अवतार’ में बतौर लीड कलाकार नजर आएंगे. अपनी पहली फिल्म के लिए तेज जिम में काफी पसीना भी बहा रहे हैं.इसी क्रम में तेज ने फिल्म समेत कई मुद्दों पर न्यूज 18 से बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान पटना संवाददाता अमित झा को बताया कि उनके इस फैसले से परिवार वाले बेहद खुश हैं. वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी बेहद उत्‍साहित हैं. तेज ने ये भी कहा कि राजनीति में वे पीएम मोदी को विलेन मानते हैं.बता दें कि तेज प्रताप ने हाल ही में खुद फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनका दमदार लुक नजर आ रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह फिल्म किस जोनर पर आधारित होगी और फिल्म कब रिलीज होगी. अचानक तेज प्रताप की फिल्म ‘रुद्रा द अवतार’ के पोस्टर तो रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस फिल्म में हीरोइन कौन होगी इस सब पर अभी संशय बना हुआ.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2ICYbDB

Comments

Popular posts from this blog

अगले 3 महीनों में 3100 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, मार्क्स बेसिस पर होगा चयन