मौसम विभाग के आखिरी अनुमान में भी सामान्य मानसून की उम्मीद, उत्तर-पश्चिमी भारत में 100% बारिश होगी

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने आखिरी पूर्वानुमान में भी लगातार तीसरे साल सामान्य मानसून रहने की बात कही। हालांकि, दक्षिण और उत्तर-पूर्व के राज्यों में सामान्य से कम बारिश का पूर्वानुमान है। मध्य-पश्चिम भारत में मानसून के 8 से 15 दिन में पहुंचने का अनुमान है। देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। दीर्घावधि (लॉन्ग पीरियड एवरेज) में 97 फीसदी मानसूनी बारिश के आसार हैं। बता दें कि 97 से 104 फीसदी के बीच दीर्घावधि की मानसूनी बारिश को सामान्य माना जाता है। इससे पहले अप्रैल में जारी किए गए अनुमान में भी मौसम विभाग ने मानसून सामान्य रहने की बात कही थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2GZg6U9

Comments

Popular posts from this blog

अगले 3 महीनों में 3100 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, मार्क्स बेसिस पर होगा चयन